Buying and Selling of Brown Sugar: राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को Brown sugar की खरीद-बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में किशोरगंज निवासी सित्ती राम और अभिषेक यादव शामिल हैं। इनके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद किया गया है।
अवैध नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री होने की सूचना
कोतवाली DSP Prakash Soie के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उक्त कार्रवाई की। इस संबंध में मंगलवार को डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि किशोरगंज रोड नंबर 05 के पास अवैध नशीले पदार्थों (Illegal drugs) की खरीद बिक्री होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस टीम का गठित कर छापेमारी इलाके में छापेमारी (Raid) की गई। इस दौरान पुलिस को देख भागते हुए दोनों युवकों सित्ती राम और अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया गया।