कोडरमा: पुलिस ने तीनतारा से देसी पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पारिवारिक विवाद में एक पक्ष दूसरे पक्ष को पिस्तौल से डरा-धमका रहा है।
सूचनी मिलते ही पुलिस तीनतारा पहुंची। इसमें पीसीआर दस्ता भी शामिल था।
छापामारी दल द्वारा तत्काल तीनतारा पहुंच कर छापामारी किया गया तथा विनोद साव एवं शंकर साव तथा शंकर साव का पैशन प्रो मोटरसाईकिल के डिक्की में रखे 12 बोर का देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में पीसीआर 02 प्रभारी सअनि धनंजय वानरा के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर विनोद साव और शंकर साव दोनों थाना व जिला कोडरमा के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
साथ ही घटना स्थल से पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0 JH12 E 2933 व एक 12 बोर का देशी पिस्तौल जब्त किया गया और दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों के विरुद्ध कोडरमा थाना कांड सं० 150/2021, धारा 25(1-b) A/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।