धनबाद में दो युवक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

धनबाद: राजा कोलियरी के समीप से दो युवकों को देसी कट्टा और कारतूस (Dhanbad Desi Katta And Cartridges) के साथ निरसा थाना पुलिस ने 11 नवंबर शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान पकड़ लिया।

निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार (SDPO Pitamber Singh Kherwar) ने बताया कि निरसा विद्यासागर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अरमान शेख और हरियाजाम निवासी 27 वर्षीय मनोज माली को एक अवैध लोडेड देसी कट्टा (Illegal Loaded Desi Katta) एवं दो 9mm जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

SDPO ने कहा कि दोनों युवक राजा कोलियरी के आसपास के लोगों को कट्टा के बल पर डरा धमका रहे थे। सूचना मिलने पर निरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

Share This Article