रांची : राजधानी रांची के धुर्वा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। रविवार दोपहर को पुलिस को सिर्फ एक युवक की डूबने की सूचना मिली थी, लेकिन जब एनडीआरएफ की टीम और रांची पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश करने लगी तो डैम के अंदर से दो युवक का शव बरामद किया गया।
एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव निकाला। मृतकों में एक हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र और दूसरा लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतकों में से एक की पहचान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक निवासी सूफियान के रूप में की गयी है, जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त हिदपीढ़ी थाना क्षेत्र के अमान अली के रूप में की गयी है।
दो युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने सूफियान और अमान के शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों शव को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।