साहिबगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Central Desk
1 Min Read

साहिबगंज: बरहरवा थाना क्षेत्र के चौलिया महाराजपुर गांव में हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि चोरी करने के दौरान यह हादसा हुआ है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि महाराजपुर गांव के पास बिजली टावर में लगे हाई वोल्टेज तार (High Voltage Wire) की चोरी करने के दौरान अचानक बिजली संचालित होने से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना गुरुवार की सुबह पुलिस को दी। इसके बाद बरहरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव (Dead Body) की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article