हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही से परेज की ओर जा रही 12 चक्का ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में मो. बंटी, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घाटो की ओर से आ रहे तीन युवक को 12 चक्का ने अपनी चपेट में लिया, जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हुई, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया।
घायल युवक विक्रम कुमार सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।