गढ़वा: मझिआंव-गढ़वा रोड (Mazianv-Garhwa Road) पर आमर स्कूल के समीप पुलिया गढ़वा थानांतर्गत घुरूआ गांव के दो युवक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल के परिजनों ने बताया कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घुरूवा गांव के 18 वर्षीय नेहाल खां और 20 वर्षीय मुजाहिद साह गढ़वा जा रहे थे।
उसी क्रम में यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में दोनों युवक पुल के नीचे गिर गए। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।