गुमला: बिशुनपुर थाना (Bishunpur Police Station) क्षेत्र के बड़कादोहर पुलिस (Barkadohar Police) पिकेट से आधा किलोमीटर दूर बड़काटांड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक और बोलेरो की सीधे टक्कर में लेस्लीगंज झरझटिया निवासी करण कुमार गिरी (20) और अक्षय कुमार गिरी (24 ) की मौत हो गई।
जबकि बड़कादोहर निवासी उमा कुमारी (14) एवं कनक कुमारी (16) गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर लाया गया
परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उमा कुमारी को रेफर कर दिया गया ।
चिकित्सकों ने बताया कि घटना में उमा का बाया हाथ टूट गया है और कनक के सिर पर भी गंभीर चोट आई है।
दोनों युवक थाना क्षेत्र के बड़का दोहर स्थित अपने फूफा अभय भारती के घर मेहमान आए थे ,जहां से वे लोग शनिवार की दोपहर अपने फूफा के दो छोटी बेटियों को अपने मोटरसाइकिल में साथ लेकर अपने घर लेस्लीगंज लौट रहे थे।
तभी विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई।