दुमका में बस की चपेट में आने से पाकुड़ के दो युवक की मौत

काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित रानीपहाड़ी गांव (Ranipahadi Village)  के पास बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। घटना आमगाछी कल्याणपुर पथ पर रानीपहाड़ी गांव के पास गुरुवार को हुई।

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित रानीपहाड़ी गांव (Ranipahadi Village)  के पास बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। घटना आमगाछी कल्याणपुर पथ पर रानीपहाड़ी गांव के पास गुरुवार को हुई।

बताया जाता है कि दुमका (Dumka)से रिया रोजी बस पैसेजर लेकर प्रखंड के फुलझिंझरी गांव तक जा रही थी। इसी क्रम में रानीपहाड़ी गांव के पास बाइक सवार दो युवक बस की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही SI अमन राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। SI ने बताया कि दोनों युवक पाकुड़ जिले के सलगाड़ी के रहने वाले थे।

Share This Article