मैथन में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Maithon Road Accident: मैथन (Maithon ) काली माटी गांव के समीप गुरूवार की दोपहर हुई सड़क दुघर्टना (Road Accident) में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को NHI के Ambulance से असर्फी अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया। दोनों युवक बाइक से मैथन से निरसा की ओर जा रहे थे। तभी कालीमाटी गांव के पास NH  2 पर उनकी बाइक एक कार की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए।

मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गई। घायल युवकों में मैथन निवासी सत्यनारायण राय का पुत्र शंकर राय और मैथन निवासी पुरूषोतम पांडे का पुत्र प्रत्युष पांडे शामिल है।

Share This Article