रांची: रविवार की शाम बुंडू थाना क्षेत्र में कांची नदी NH-33 पुल पर कार और बाइक की टक्कर (Car and Bike Collision) में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि बाइक सवार का मोबाइल क्षतिग्रस्त होने के कारण उनके परिजन को न सूचना दी जा सकी और न उनकी पहचान हो सकती है। घायलों को थाना द्वारा सिपाही भेजकर बेहतर इलाज के लिए रिम्स (Rims) रेफर किया गया है।