यूएई ने साइनोफर्म को कोविड वैक्सीन का औपचारिक पंजीकरण दिया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बीजिंग: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 दिसंबर को चीनी नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप (साइनाफर्म) से विकसित कोविड-19 वैक्सीन का औपचारिक पंजीकरण प्रदान करने की घोषणा की।

यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ब्यान में कहा कि यह साइनोफर्म के वैक्सीन की सुरक्षा और कारगर प्रभाव पर यूएई सरकार के विश्वास का मत है।

ब्यान में कहा गया कि तीसरे क्लिनिकल परीक्षण से जाहिर है कि कोविड-19 संक्रमण के मुकाबले में इस वैक्सीन की कारगर दर 86 प्रतिशत है और हल्के लक्षण वाले मरीजों का मध्यम स्तरीय और गंभीर स्थिति में बदलने की रोकथाम में 100 प्रतिशत प्रभाव संपन्न है।

इसके अलावा इस वैक्सीन का संभावित सुरक्षा सवाल मौजूद नहीं है।

ध्यान रहे 16 जुलाई से यूएई ने साइनोफर्म के साथ इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूएई में रह रहे 125 देशों और क्षेत्रों के 31,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने इस परीक्षण में भाग लिया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article