UBON Bluetooth Speaker: UBON के Earbuds की भारत के मार्किट में काफी डिमांड है।
इस फेस्टिव सीजन के मौके पर UBON ने SP-125 वायरलेस स्पीकर और TWS Earbuds को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
SP-125 वायरलेस स्पीकर्स विद TWS Earbuds अपनी तरह का नया और इनोवेटिव प्रोडक्ट है जो यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके दमदार डिजाईन ने लोगों का ध्यान अपनी और खीच लिया है।
SP-125 के फीचर्स
साथ में आने वाले TW Earbuds Amazing रूप से 30 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं, जो बेहतर अनुभव के लिए एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) के साथ-साथ लंबे समय तक इमर्सिव ऑडियो मनोरंजन ऑफर करता है।
इसके अलावा, SP-125 स्पीकर्स यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से TF Card, Pendrive & FM Radio जैसे सारे फंक्शंस का सपोर्ट करके मल्टीपल और काफी अलग अलग अलग कम्पेटेबिलिटी ऑफर (Compatibility offer) करते हैं।
Festive Season के लिए ये एक दमदार Gifting Products साबित हो सकता है। ये किफायती है साथ ही साथ इनमें वो सभी खासियतें ऑफर की जा रही हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगी।
इसमें प्रभावशाली Bluetooth Virgin 5.3 है, जो सभी डिवाइसों में सीमलेस कनेक्टिविटी (Seamless Connectivity) सुनिश्चित करता है।
Type-C चार्जिंग पोर्ट और 1200 mAh बैटरी के साथ इसकी उपयोगिता और भी बेहतर हो जाती है। ये स्पीकर देखने में भी काफी ट्रेंडिंग और स्टाइलिश हैं।
SP-125 की कीमत
SP-125 Wireless Speakers की बात करें तो इसमें Integrated In-Built Earbuds केस है, जो एक सरल डिजाइन प्रदर्शित करता है जो बिना रुकावट चार्जिंग ऑफर (Charging Offer) करता है साथ ही साथ ये सुरक्षित स्टोरेज भी सुनिश्चित करता है।
इन पोर्टेबल स्पीकर्स (Portable Speakers) का इनोवेटिव डिजाइन आपको एक साथ दो आवश्यक डिवाइसेज ले जाने की अनुमति देता है, जो इसे असाधारण रूप से ट्रैवल-फ्रैंडली बनाता है।
Earbuds 30 घंटे का प्रभावशाली प्लेटाइम (Impressive Playtime) प्रदान करते हैं, जबकि स्पीकर्स 4-5 घंटे का अच्छा प्लेटाइम प्रदान करता है। इस नए प्रोडक्ट को बहुत ही Affordable Price पर उतारा गया है जो 2999 रुपये है।