EID पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट योजना, बिहार चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश का आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि ईद पर मुस्लिम समुदाय को दी जा रही 'सौगात-ए-मोदी' दरअसल 'सौगात-ए-सत्ता' है।बीजेपी की इस योजना को उन्होंने दोहरे रवैये का पर्दाफाश बताया।उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए।

News Post
3 Min Read
#image_title

Saugat-e-Modi’ kit: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है। ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने की योजना को लेकर ठाकरे ने बीजेपी के दोहरे रवैये को उजागर करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह ‘सौगात-ए-मोदी’ नहीं बल्कि ‘सौगात-ए-सत्ता’ है और बीजेपी इस योजना के जरिए अपनी असलियत जनता के सामने ला रही है।

ईद पर किट बांटने को लेकर बीजेपी पर निशाना

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे रही थी और अब मुस्लिम समुदाय को सौगात-ए-मोदी किट बांट रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक स्वार्थ की योजना बताया और कहा कि यह बीजेपी की अवसरवादी राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का मकसद बिहार चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाना है। ठाकरे ने कहा, “बीजेपी हमेशा मुझ पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाती रही है, लेकिन अब वे खुद क्या कर रहे हैं?”

कुणाल कामरा और राहुल सोलापुरकर विवाद पर सरकार को घेरा

उद्धव ठाकरे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार कामरा को गद्दारों के अपमान पर समन भेज रही है, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राहुल सोलापुरकर के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ठाकरे ने इसे सरकार का दोहरा रवैया करार दिया।

शिंदे का जवाब – ‘शिवसेना मालिक-गुलाम की पार्टी नहीं’

इससे पहले, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) से उनकी पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हम सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, बल्कि मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। हम जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं के समर्थन से आगे बढ़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा आलोचना और अपमान का जवाब अपने काम से देते आए हैं।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा और हिंदुत्व पर बीजेपी को घेरा

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी पहले हिंदुत्व के नाम पर नफरत फैलाती है और फिर चुनाव आते ही मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश करती है। उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि अगर वे सच में हिंदुत्व के सच्चे समर्थक हैं, तो अपने झंडे से हरा रंग हटा दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बीजेपी पर किए गए वादों को भी याद दिलाया और पूछा, “बिजली बिल माफी, कर्ज माफी, लड़की बहिन योजना का क्या हुआ? आपने चुनाव से पहले कई वादे किए थे।

Share This Article