UGC NET 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून, 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Registration Portal) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 है।
वहीं परीक्षा शुल्क (Exam Fee) 11 से 12 मई, 2024 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
आवेदन में सुधार के लिए विंडो 13 से 15 मई, 2024 तक खुली रहेगी रहेगी।
कैसे और कब होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, UGC NET जून, 2024 की परीक्षा 16 जून को निर्धारित है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 83 विषयों के लिए ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ (Junior Research Fellowship) पाने की योग्यता, ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ (Assistant Professor) के लिए पात्रता और P.hd कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए OMR (पेन और पेपर) मोड पर आधारित परीक्षा आयोजित करेगी।
परीक्षा में दो पेपर होंगे, दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जायेंगे। बताते चलें दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।
UGC NET जून 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
– यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जायें।
– होमपेज पर प्रदर्शित UGC NET जून 2024 Link देखें और उस पर क्लिक करें।
– लॉग इन करें और आगे बढ़ें।
– आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– आवेदन पत्र भर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
– भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
यदि किसी भी उम्मीदवार को UGC NET जून 2024 के लिए आवेदन करते समय किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे 011- 40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या [email protected] पर email के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।