उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) में Mahakaleshwar Temple पर जोरो शोरों से निकाली जा रही गेर में उस वक़्त मातम पसर गया जब महाकाल मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे की मौत (Death) हो गई।
मृतक का नाम मयंक था जो रंग पंचमी के मौके पर आयोजित गेर में तलवार से कलाबाजी (Sword Acrobatics) दिखा रहा था. इसी दौरान उसे घबराहट होने लगी और हॉस्पिटल (Hospital) ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई।
मयंक सिर्फ 17 साल का था, डॉक्टर ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) बताई है। वह Mahakaleshwar Temple के सहायक पुजारी मंगेश गुरु का बेटा था।
घबराहट महसूस होने लगी थी
मामला उज्जैन महाकाल मंदिर कैंपस (Ujjain Mahakal Temple Campus) का है। रंग पंचमी के दिन यहां हर साल की तरह गेर आयोजित हुआ था। जहां गाना-बजाना, कलाबाजी (Acrobatics) और रंग-गुलाल खेला जा रहा था।
इसी दौरान पुजारी मंगेश गुरु का बेटा मयंक भी गेर में Sword Acrobatics दिखा रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था, अचानक से मयंक को चक्कर (Dizziness) जैसा होने लगा, उसे घबराहट महसूस होने लगी थी।
उसे असहज देख लोगों को चिंता हुई और मयंक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर्स के मुताबिक मयंक की मौत साइलेंट अटैक
डॉक्टर्स के मुताबिक मयंक की मौत साइलेंट अटैक (Silent Attack) से हुई है। लेकिन इतनी कम उम्र में Heart Attack आने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है. मयंक एक होनहार लड़का था।
जो अपने पिता का उत्तराधिकारी (Successor) बन सकता था। मयंक के परिवार में अब शोक का माहौल है, उसकी मौत ने मंदिर के सभी पुजारियों (The Priests) को में गहरा शोक भर दिया है।