युवा कांग्रेस के उज्जवल तिवारी ने की राज्य सरकार से गाइडलाइंस में संशोधन की अपील

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: महापर्व छठ को लेकर झारखंड सरकार की ताजा गाइडलाइंस के बाद इसमें संशोधन को लेकर आवाज उठने लगी है।

युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार से गाइडलाइंस में संशोधन की अपील की है। युवा कांग्रेस कमिटी प्रवक्ता उज्जवल तिवारी ने भी सरकार से गाइडलाइंस पर पुनर्विचार की मांग की है। उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था को ध्यान में रखकर ही राज्य सरकार को फैसला लेना चाहिए।

झारखंड सरकार से अनुरोध करते हुए उन्होंने ये मांग की है कि गाइडलाइंस में पुनर्विचार करें और जन भावनाओं का भावना को सम्मान करते हुए झारखंड सरकार इस गाईडलाइन में चेंज लाए।

तिवारी ने कहा कि छठ पूजा झारखण्ड में बहुत ही महत्वपूर्ण रूप से मनाया जाता है अतः इसको देखते हुए झारखण्ड सरकार इस कोरोना महामारी के कारण समाजिक दूरी पालन करते हुए इस गाईडलाइन पर पुनर्विचार करें। बता दें राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी ताजा गाइडलाइंस के तहत राज्यभर के तमाम छठ घाटों पर पूजा की मनाही की गई है। श्रद्धालुओं से घरों में ही पूजा करने की अपील की गई है।

Share This Article