वाशिंगटन: अंतरिक्ष (Space) में नौ उपग्रहों के पेलोड को तैनात करने के मिशन पर ब्रिटेन (Britain) से प्रक्षेपित Virgin Orbit Rocket तकनीकी खराबी के चलते परिक्रमा की कक्षा में पहुंचने में विफल रहा।
Virgin Orbit Company ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रेनसन की है
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। वर्जिन ऑर्बिट कंपनी (Virgin Orbit Company) ब्रिटिश (British) अरबपति रिचर्ड ब्रेनसन की है। हालांकि नैस्डेक शेयर बाजार में सूचीबद्ध यह कंपनी अमेरिका से इस तरह के चार प्रक्षेपण पहले पूरे कर चुकी है।
पेलोड मिशन में यूके स्पेस एजेंसी, रॉयल एयर फोर्स, वर्जिन ऑर्बिट और कॉर्नवॉल काउंसिल शामिल हैं।