दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) 21 अप्रैल को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और ब्रिटेन के लंबे और ऐतिहासिक संबंध हैं, जिसे 2021 में भारत-यूके वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे और सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।

द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों के अलावा इस दौरान दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री जॉनसन का 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा और इसके बाद वह प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श करेंगे। नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा भी करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article