रूस के कई शहरों में यूक्रेन ने किया ताबड़तोड़ हमले

News Aroma Media
1 Min Read

कीव: Kiev in Ukraine (यूक्रेन में कीव), खारकीव और अन्य प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर रूस द्वारा ताबड़तोड़ हमले किए गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी।

Kiev के मेयर वितोली कलितस्चको ने बताया कि हमलों के कारण  Ukraine की राजधानी के एक हिस्से में बिजली व पानी की आपूर्ति ठप है।

हमलों की वजह से बिजली आपूर्ति ठप

अधिकारियों ने बताया कि खारकीव और जापोरिज्जिया में भी हमलों की वजह से बिजली आपूर्ति ठप है।

रूस द्वारा  Ukraine पर क्रीमिया प्रायद्वीप तट पर रूसी काला सागर बेड़े पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाने के दो दिन बाद ये हमले किए गए।

यूक्रेन से अनाज का निर्यात करने के समझौते को निलंबित करने की घोषणा की

Ukraine ने ड्रोन हमले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि रूस के अपने ही किसी हथियार के गलत इस्तेमाल की वजह से यह हमला हुआ। हालांकि फिर भी रूस ने यूक्रेन से अनाज का निर्यात करने के समझौते को निलंबित करने की घोषणा की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से रूस इस समझौते पर राजी हुआ था।

TAGGED:
Share This Article