वाशिंगटन: यूक्रेन संकट के बीच एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फोन कर रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया की जानकारी दी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी सैन्य, मानवीय तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।
व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट से अधिक चली बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच हुई वार्ता पर भी चर्चा हुई,लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी।
जेलेंस्की ने ट्विटर पर कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया के बारे में बातचीत हुई।