नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई का असर दुनियाभर के बाजारों में दिखने लगा है।
यूक्रेन पर गुरुवार को शुरू हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो 7 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की रूसी आपूर्ति में व्यवधान की आशंका के चलते ब्रेंट क्रूड की कीमत 102 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गयी है।
वहीं, अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 97 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 103.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 97.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमत में लगातार हो रहे इजाफे का असर देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद देखने को मिलेगा।
कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7-10 प्रति लीटर तक के इजाफे का अनुमान एक्सपर्ट लगा रहे हैं।
इस बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूसी मुद्रा रूबल 7.5 फीसदी गिरकर 87 के स्तर पर आ गया है।