Ukraine Crisis : यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने के लिए भारत सरकार ने जारी किए एडवाइजरी

News Aroma Media
4 Min Read
Ukraine Crisis: Government of India issued advisory to bring Indians trapped in Ukraine

Ukraine Crisis : भारत सरकार ने Ukraine में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और स्‍टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्‍ते अपने देश लाने के लिए के लिए एडवाइजरी जारी की है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने भारत में अपने नियंत्रण कक्ष का विस्तार किया है और इसे 24×7 आधार पर चालू किया है।

Ukraine Crisis: Government of India issued advisory to bring Indians trapped in Ukraine

नियंत्रण कक्ष स्थापित

विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि उन्होंने Ukraine में मौजूदा स्थिति के कारण नई दिल्ली में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और नियंत्रण कक्ष उन सभी फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करेगा जो युद्ध से वापस आना चाहते हैं।

भारतीय दूतावास

भारतीय दूतावास ने Ukraine में मौजूद सभी नागरिकों और स्‍टूडेंट्स को बताया है कि उन्‍हें भारत सरकार शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर भारत सराकर रोमानिया, हंगरी और स्‍लोवाकिया के अपने समकक्षों से की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूक्रेन में तबाही

Ukraine Crisis: Government of India issued advisory to bring Indians trapped in Ukraine

विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन इस संकट को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी फोन पर बातचीत की थी और इस बात को रेखांकित किया था कि ऐसे हालात को शांत करने के लिए कूटनीति सर्वश्रेष्‍ठ रास्‍ता है। वर्तमान में यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष पर पुरी दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। आइए हम आपको बता दें कि गुरूवार को रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के द्वारा यूक्रेन पर सैन्‍य कार्रवाई से यूक्रेन में तबाही दुनियाभर में रूस की निंदा कर रही है।

सड़क मार्ग से प्रवेश का आदेश

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सड़क मार्ग से यूक्रेन की सीमा पर लगे दूसरे देशों में प्रवेश करवाया जाए। भारत सरकार दूसरे देशों से यह बात करेगी की बिना VISA के केवल भारतीय पासपोर्ट पर उनको उन देशों में आने दिया जाए। कुवैत संकट के समय नब्बे के दशक में भारत ने ऐसा भी किया था। वहीं कौन-कौन से विकल्प ख़त्म हो चुके हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई है। फ़िलहाल हवाई मार्ग सम्भव नहीं है। पूर्व में रुस, उत्तर में बेलारूस और दक्षिण में ब्लैक सी अभी के हिसाब से यह एक सम्भावित सीन बन रहा है।

कीव में भारतीय दूतावास ने एक अधिसूचना जारी कर यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित रहने और अपने घरों, छात्रावासों या आवासों में लौटने के लिए कहा था। बढ़ती अनिश्चितताओं को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अंदर ही रहने और यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है। जो छात्र कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें अपने-अपने शहरों, विशेषकर पश्चिमी सीमावर्ती देशों में लौटने के लिए कहा गया है। भारी सैन्य कार्रवाई का सामना करने के बाद से उन्हें यूक्रेन की राजधानी कीव से दूर रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें : Benifits of Spinach : रोजाना पालक के जूस के सेवन से मिलेगा इन बिमारियों से छुटकारा, जानें बनाने की विधि

Share This Article