यूक्रेन ‘यूरोप का समान सदस्य बनने’ के लिए लड़ रहा है: राष्ट्रपति वोलोदिमिर

News Desk

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन ‘यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी’ लड़ रहा है। उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं।’

जेलेंस्की ने कहा, ‘मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं … हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।’

उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है ‘जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो।’ गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है।