Ukraine-Russia War : यूक्रेन के पूर्वी शहर में अमोनिया के रिसाव पर काबू पाया गया

News Desk
1 Min Read

ल्वीव (यूक्रेन): आपात अधिकारियों ने पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में एक रासायनिक संयंत्र से हुए अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया है। सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दमित्रो ज्यिवित्स्की ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, ज्यिवित्स्की ने यह नहीं बताया कि रिसाव किस कारण से हुआ था, जिसके चलते सुमीखिमप्रोम संयंत्र के ढाई किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ जहरीली अमोनिया गैस फैल गई थी।

सुमीखिमप्रोम संयंत्र सूमी के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित है, जिसकी आबादी 2.63 लाख के करीब है और जहां हाल के हफ्तों में रूसी सैनिकों द्वारा नियमित रूप से गोलाबारी की जा रही है।

Share This Article