Ukraine-Russia War : चीन ने यूक्रेन को मदद भेजी, लेकिन रूस पर प्रतिबंधों के खिलाफ

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चीन ने कहा कि वह 50 लाख युआन (करीब 7.91 लाख डॉलर) मूल्य का खाद्यान्न और दैनिक जरूरत का अन्य सामान यूक्रेन को भेज रहा है।

हालांकि, उसने इस पूर्वी यूरोपीय देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का विरोध जारी रखा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को मदद की पहली खेप यूक्रेन को सौंपी गई और अन्य खेप ‘‘यथा शीघ्र भेजी’’जाएगी।

चीन मोटे तौर पर रूस का समर्थन कर रहा है और झाओ ने दोहराया कि बीजिंग, मॉस्को के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध का विरोध करता है।

झाओ ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रतिबंध का डंडा हर बार शांति और सुरक्षा नहीं लाएगा बल्कि संबंधित देश की अर्थव्यवस्था और जीविकोपार्जन के लिए गंभीर मुश्किल पैदा करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि चीन और रूस आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ की भावना से तेल और गैस सहित सामान्य कारोबार सहयोग जारी रखेंगे।

चीन ने कहा कि संघर्ष पैदा करने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराना चाहिए क्योंकि वाशिंगटन नाटो के विस्तार के चलते रूस की ‘वैध’सुरक्षा चिंता पर पर्याप्त विचार करने में असफल रहा।

Share This Article