बुडापेस्ट: हंगरी के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की उस भावनात्मक अपील को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने और रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में कहा कि जेलेंस्की का अनुरोध “हंगरी के हितों के विरुद्ध है” और रूस से प्राप्त होने वाली ऊर्जा पर प्रतिबंध लगाने का अर्थ होगा कि “हंगरी की अर्थव्यवस्था धीमी हो जाएगी और कुछ समय में समाप्त हो जाएगी।”
जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं की एक बैठक में विशेष रूप से ओरबान को संबोधित किया था जिन्हें ईयू में, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है।
जेलेंस्की ने कहा था, “सुनिए विक्टर, आपको पता है मारियुपोल में क्या हो रहा है? मैं यह खुलकर कहना चाहता हूं कि आपको अपने लिए तय करना होगा कि आप किस तरफ हैं।”
हंगरी ने अपने पड़ोसी यूक्रेन को हथियार देने से मना कर दिया है और अपनी सीमा से होकर यूक्रेन तक हथियार पहुंचाने पर भी रोक लगाई है।
ओरबान ने शुक्रवार को कहा कि हंगरी की गैस की जरूरत का 85 प्रतिशत हिस्सा और तेल का 60 प्रतिशत से ज्यादा रूस से आता है और रूस से मिलने वाले ईंधन को रोकने का अर्थ होगा कि युद्ध की कीमत हंगरी के लोगों को चुकानी पड़ेगी।