इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रूसी हमले से बेहाल Ukraine को बड़ा चूना लगाया है। पाकिस्तान ने यूक्रेन को जो हथियार और रॉकेट (Weapons and Rockets) भेजे हैं, वे जंग में फुस्स साबित हो रहे हैं। पाकिस्तानी रॉकेट की घटिया Quality से यूक्रेन की सेना परेशान है।
एक तरफ रूस जहां भीषण हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन को हथियार नहीं मिल पा रहे हैं। आलम यह है कि अब यूक्रेन की सेना को बखमुत में हार का डर सताने लगा है। यह वही जगह है, जहां रूस और यूक्रेन की सेना में कई महीने से भीषण युद्ध (Fierce Battle) चल रहा है।
रूसी हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन की सेना BM-21 Grade Rocket फायर कर रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) के एक अधिकारी ने बातचीत में कहा कि हमारे पास हथियारों के लिए पर्याप्त गोला बारूद नहीं है।
ग्रैड रॉकेट का जो स्टॉक था, वह अब खत्म हो गया
रूसी सेना बखमुत को कब्जा करने के लिए लगातार तेजी से अब आगे बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में यूक्रेन की सेना (Army of Ukraine) पर जवाबी कार्रवाई का दबाव बहुत बढ़ता जा रहा है। यूक्रेनी सेना चाहकर भी इस पूरे अभियान में मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पा रही है।
यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसके पास Grad Rocket का जो Stock था, वह अब खत्म हो गया है। यूक्रेन अब दुनिया के अन्य देशों से आए Rocket पर निर्भर हो गया है। उसने कहा कि यूक्रेन को चेक गणराज्य, रोमानिया और पाकिस्तान से गोला बारूद की आपूर्ति हो रही है।
यूक्रेन को करोड़ों डॉलर का हथियार और गोला बारूद भेजा
यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में बनकर आए Rocket की क्वालिटी बहुत खराब है। इससे पहले कंगाल पाकिस्तान ने Dollar और Mi-17 हेलिकॉप्टर के इंजन की लालच में यूक्रेन को करोड़ों डॉलर का हथियार और गोला बारूद भेजा है।
पाकिस्तान की ओर से भेजा गया यही हथियार अब यूक्रेन के लिए संकट का सबब बन गया है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा (Army Chief General Bajwa) ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान के हथियारों की हालत बहुत खराब है और वह भारत से युद्ध नहीं लड़ सकती है।
रॉकेट की मारक क्षमता 20 किमी है
पाकिस्तान ने जिस Grad Rocket की आपूर्ति की है, उसे पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) ने बनाया है। ये Rocket घटिया साबित हो रहे हैं।
इन Rocket की मारक क्षमता 20 किमी तक बताई जाती है लेकिन ये युद्ध में फुस्स साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान ने 10 हजार Grad Rocket और T-80 Tank यूक्रेन को भेजने का पश्चिमी देशों के साथ समझौता किया है। इसके बदले में उसे काफी पैसा मिला है।