वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत शुरू हो रहे शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के लिए युक्रेन पैरालंपिक टीम के 20 खिलाड़ियों में से एक भी बीजिंग नहीं पहुंचा है।
आईपीसी के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने एपी को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए चीन पहुंच जाएंगे।
सुरक्षा चिंताओं और युक्रेन पर रूस के हमले के कारण उन्होंने हालांकि यह बताने से इनकार कर दिया कि खिलाड़ी अभी कहा हैं।
स्पेंस ने कहा, ‘‘हम खेलों में प्रतिनिधित्व को लेकर लगातार युक्रेन से बात कर रहे हैं और उन्हें यहां लाने के लिए हम पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
स्पेंस ने कहा कि युक्रेन की राजधानी कीव से कोई उड़ान नहीं है। इतना ही नहीं पैरालंपिक और हाल में संपन्न ओलंपिक के लिए चीन में आने के लिए सिर्फ कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों से ही उड़ान उपलब्ध कराई गई है।