कीव: रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन की संसद ने राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया है।
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने बताया था कि एनएसडीसी ने डोनेत्स्क और लुहांस्क के क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया है।
इसके बाद यूक्रेन की संसद ने आपातकाल लागू कर दिया है। यह आपातकाल अभी 30 दिन के लिए होगा। बाद में जरूरत पड़ने पर आपातकाल की समयसीमा 30 दिन के लिए और बढ़ाई भी जा सकती है।