वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला से वार्ता की।
अमेरिकी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि रूस के तीव्र हवाई हमलों के मद्देनज़र यूक्रेन तत्काल 27 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन का सदस्य बनना चाहता है।
इसके अलावा यूक्रेन के हवाई मार्ग को सभी हवाई उड़ान से मुक्त कराना चाहता है। बताया गया है कि जेलेंस्की कीव की ओर तेजी से बढ़ रहीं रूसी सेना पर अंकुश लगाए जाने पर कोई ठोस कार्रवाई चाहते हैं।