Jamshedpur Firing : जमशेदपुर जिले के उलीडीह ओपी क्षेत्र के रामनगर में Firing करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार (Arrest) आरोपियों में सुभाष कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी और लक्ष्मण नगर निवासी आकाश गिरी शामिल है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, (Desi Pistol) दो जिंदा गोली और एक मैगजीन बरामद किया है साथ ही घटनास्थल में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी SP मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 5 अप्रैल को आरोपियों ने बस्ती में छोटी सी दुकान चलाने वाले बैधनाथ कुमार साहू से रंगदारी की मांग की थी।
आरोपियों ने बैधनाथ से Beer पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। जब बैधनाथ ने रुपए देने से इंकार किया तो आरोपियों ने डराने के लिए Firing की। मामले में 8 अप्रैल को आरोपी अनीस रजक को जेल भेजा जा चुका है।