उमेश यादव टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मेलबर्न: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।

ऐसा समझा जाता है कि उमेश अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहेबिलिटेशन से गुजरेंगे।

उमेश मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे।

उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स को आउट किया था और इसके बाद वह चोटिल हो गए थे।

उमेश को संभवत: पिंडली में या टखने में चोट हो सकती है या फिर क्रैम्प हो सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उमेश से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।

उमेश के बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुवाई करेंगे।

शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन और कार्तिक त्यागी पहले से ही नेट्स गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं और अब उमेश तथा शमी की जगह इन तीनों में से दो गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है।

Share This Article