यूएन प्रमुख ने की ईंधन के लिए होदेदाह बंदरगाह खोलने पर यमन की प्रशंसा

News Aroma Media
2 Min Read

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने होदेदाह बंदरगाह में चार ईंधन जहाजों को शामिल करने के लिए यमनी सरकार की सराहना की है। उन्होंने इसे सही दिशा में लिया गया एक कदम माना है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक बुधवार को महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ईंधन की कमी पूरे देश में बनी हुई है।

अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने में रसोई गैस की आवश्यकता विशेष रूप से है।

हक ने कहा, खाद्य, ईंधन और चिकित्सा से संबंधित वस्तुओं सहित आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में वाणिज्यिक आयात सभी बंदरगाहों के माध्यम से यमन में प्रवेश हो सके इसके लिए इसे सक्षम होना चाहिए और तभी घरेलू वितरण से संबंधित बाधाएं दूर हो सकेंगी।

उन्होंने आगे कहा, भोजन सामग्री के परिवहन, पीने के पानी को पंप करने, बुनियादी सेवाओं के वितरण और विद्युत ग्रिड को चलाने के लिए भी ईंधन की आवश्यकता पड़ती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रवक्ता ने इस दौरान सरकार की प्रशंसा करते हुए हुती विद्रोहियों की आलोचना भी की।

उन्होंने दैनिक ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया, सऊदी अरब के आभा हवाई अड्डे पर कल (मंगलवार) ड्रोन से हमला किए जाने के हुतियों द्वारा किए गए कथित दावे से हम चिंतित हैं।

हम नागरिकों और बुनियादों ढांचों पर किए गए सभी हमलों की आलोचना करते हैं।

हक ने यमन संघर्ष में शामिल सभी लोगों को कार्रवाई करने से बचने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स के प्रयासों के लिए हानिकारक है।

प्रवक्ता ने लोगों से इस संघर्ष को खत्म करने के लिए राजनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने का वायदा किया ताकि एक समझौते पर पहुंचा जा सके।

Share This Article