मुंबई : चाचा- भतीजे शरद व अजित पवार (Uncle and Nphew Sharad and Ajit Pawar) के बार-बार मिलने पर बड़ी डील होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन के बाद पहली बार पूरा पवार परिवार दिवाली समारोह के लिए एक साथ आया।
बारामती में मिलने की परंपरा से हटकर, परिवार प्रताप पवार (Pratap Pawar) के घर पर एकत्र हुआ, जो शरद पवार के छोटे भाई और एक उद्योगपति हैं। इस मौके पर शरद पवार और अजित पवार दोनों मौजूद थे।
शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित अचानक राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए। मिलन समारोह के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, हर साल हम बारामती में मिलते थे।
सरोज पाटिल ने कहा…
लेकिन इस साल, प्रताप पवार की पत्नी, जो मेरी चाची हैं, अस्वस्थ हैं इसलिए वे बारामती नहीं आ सके। प्रताप का जन्मदिन भी शुक्रवार को था इसलिए हमने पुणे में उनके आवास पर मिलने का फैसला किया। पूरा परिवार एक साथ हो गया।
इसके बाद अजित के मौजूद रहने और फिर अचानक दिल्ली चले जाने के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि अजित मिलन समारोह के लिए मौजूद थे। लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये। दिल्ली की आबोहवा ख़राब है। वहां प्रदूषण है जिसके चलते वहां के स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
दिल्ली में रहने वाले और दिल्ली आने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। शरद पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह एक पारिवारिक समारोह था।
वहीं शरद पवार की बहन सरोज पाटिल (Saroj Patil) ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पूरा परिवार एक साथ मिला। इस दौरान शरद और अजित दोनों मौजूद थे। उन्होंने क्या चर्चा की, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।