गिरिडीह में अनियंत्रित ऑटो पलटी, एक की मौत

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

News Update
1 Min Read

गिरिडीह : बिरनी थाना (Birni Police Station) क्षेत्र के जटाडीह के समीप शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी।

जिससे ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी घायल है।

मृतक की पहचान धनवार थाना (Dhanwar Police Station) क्षेत्र के एकडरा गांव निवासी भुनेश्वर यादव के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

बाइक चालक के चकमा देने से हुई दुर्घटना

मामले में बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो मरकच्चो से बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया की ओर आ रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान जटाडीह के पास एक बाइक चालक के चकमा देने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।

जिससे ऑटो में सवार युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है।

Share This Article