साहिबगंज: राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) अंतर्गत कोयला बाजार मोड़ के पास मुख्य सड़क मार्ग पर देर रात राजमहल से उधवा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रिक पोल (Electric Pole) से टकरा गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायल 18 के
बता दें कि दोनों घायल 18 वर्ष के है।
जिनका परिचय नया बस्ती गांव निवासी मैजुल खान के पुत्र अर्जुन खान और कासिम बाजार निवासी लाबुआ महालदर के पुत्र जयदेव महालदार के रूप में हुआ है।
स्थानीय लोगों ने सूझ बुझ दिखाई
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस (Ambulances) से अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।
एक ने गवाई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहतर चिकित्सा के लिए घायलों में से एक अर्जुन खान को पश्चिम बंगाल के मालदा इलाज के लिए भेजा गया था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।