पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिटीपाड़ा- कुंजबोना मुख्य सड़क के लब्दाघाटी ढलान में सोमवार के दोपहर बाद एक मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। एक को गंभीर चोटें आईं हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही एंबुलेंस मंगवा कर घायलों की लिटीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
डाॅक्टर एहतेशाम ने उनका इलाज कर सभी को छुट्टी दे दी। डाॅक्टर एहतेशाम ने बताया कि सिर्फ शिबू सोरेन (35) को गंभीर चोटें आईं हैं लेकिन वह खतरे से बाहर है।
बस चालक बहादुर मिर्धा, सनातन सोरेन, बेटका मुरमू तथा बजल सोरेन को हल्की चोटें आईं हैं।
सूचना मिलते ही लिटीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय सदल बल मौके पर पहुंचे। पुलिस बस को उठवाने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि लबदाघाटी सड़क काफी ढलान है।
सड़क अच्छी और चौड़ी होने के बावजूद अक्सर यहां छोटी बड़ी वाहन दुर्घटना होती रहती है। ढलान के चलते चालक संतुलन खो बैठा फलस्वरूप बस पलट गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का संथाली आर्केस्ट्रा दल हंसडीहा (गोड्डा) से प्रोग्राम खत्म कर अपनी बस (-डब्ल्यूबी 66यू/5490) से वापस लौट रहा था कि लबदघाटी ढलान में बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। उन्होंने वाहन दुर्घटना की जांच किए जाने की बात कही है।