चतरा: थाना क्षेत्र के समीपपुर मोड़ के पास गुरुवार की देर रात अनियंत्रित (Out of Control) कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया।
लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गई। बताया गया पहरा गांव निवासी गोविंद साव के बेटी-दामाद पहरा ससुराल बहरौता आए हुए थे।
कार छतिग्रस्त हो गई
दामाद का भाई अपनी बहन को राजपुर थाना (Rajpur Police Station) क्षेत्र के कादे गांव छोड़ वापस अपने भाई का ससुराल पहरा आ रहा था।
इसी बीच चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ (Chatra-Hazaribagh Main Road) के सलिमपुर मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसे कार छतिग्रस्त हो गई।