गिरिडीह: जिले के जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग के कोदंबरी में शुक्रवार तेज रफ़्तार कार की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बांका से रांची जा रही तेज रफ़्तार क्रेटा वाहन अनियंत्रित होकर घर के बाउंड्री को
तोड़ पिलर से जा टकराई, जिससे मौके ही पर वाहन की चपेट में आकर गृह स्वामी गोविंद वर्मा (32) की मौत हो गई।
इस हादसे में मजदूर अजित वर्मा (16) गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके अलावा वाहन में सवार सूर्यकांत बरनवाल, मानस पांडेय व एक अन्य भी गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जमुआ रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को धनबाद व वाहन सवार घायलों को देवघर रेफर कर किया गया।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटा लिया।