धनबाद में अनियंत्रित कार खम्भे से टकराई, तीन घायल

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह में रविवार दोपहर धनबाद की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

कार में 4 लोग सवार थे। घटना के बाद कार सवार एक युवक फरार हो गया, जबकि तीन युवक घायल हो गए है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची झरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भर्ती कराया हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार संख्या जेएच 10 एएस 9884 जो धनबाद से झरिया की ओर जा रही थी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें कार सवार चारों युवक घायल हो गए।

एक युवक वहाँ से किसी तरह भाग निकला।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार सवार युवक झरिया के बकरी हाथ निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Share This Article