कोडरमा: कोडरमा कोवाड (Koderma Kovad) मुख्य मार्ग पर राधा फ्यूल (Radha Fuel) के समीप आज शुक्रवार को पंचखेरो नदी पुल (Panchkhero River Bridge) के पास तेज रफ्तार से आ रही कार (Car) अनियंत्रित (Out of Control) होकर नदी में जा गिरी।
जिससे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं। घायलों कि पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय दरवेश खान व 40 वर्षीय कफील अहमद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक कार पर सवार दोनों व्यक्ति धनबाद (Dhanbad) के मरकच्चो से होते हुए जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो लोट रहे थे। इसी दौरान राधा फ्यूल के पास कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक भेजा गया।