Pickup Van Accident : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव (Bhula Gaon) के भूतांग बांध तालाब के समीप पुल के नीचे बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गई।
घटना में चालक (Driver) व खलासी घायल हो गए हैं।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार हाथीखेदा मंदिर से आ रही पिकअप वैन (Pickup van) अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी।
जिसके बाद स्थानीय युवाओं ने पिकअप वैन के अन्दर फंसे चालक और खलासी को सुरक्षित निकाला और इसकी सूचना बोड़ाम पुलिस को दे दी।