गढ़वा: धुरकी थानांतर्गत धुरकी-नगर ऊंटारी मार्ग पर शारदा गांव में दुधमनिया मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित (Scorpio Accident) होकर खाई में गिर गई।
जिससे स्कॉर्पियो में सवार 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
निर्माणाधीन सड़क में स्कॉर्पियो ने खोया नियंत्रण
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर टाटीदिरी से नगर ऊंटारी जा रहे थे। सभी को भवनाथपुर थानांतर्गत अरसली गांव जाना था। उसी क्रम में निर्माणाधीन सड़क (Road Under Construction) में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण चालक ने ब्रेक (Brake) लगाने के क्रम में नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो खाई में जा गिरी। घायलों में 40 वर्षीया मैमून बीवी, 22 वर्षीय सोनू अंसारी, 15 वर्षीया तरन्नुम खातून, रूकसाना खातून, नाजिया खतुन, मुनिफ अंसारी, नसीमा खतुन, नसीर अंसारी का नाम शामिल हैं।