जमशेदपुर: जिले के बहरागोड़ा प्रखंड (Bahragora Block) के बड़शोल थाना (Barshol Police Station) क्षेत्र के खंडामौदा में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
यात्री शेड पूरी तरह से ध्वस्त
बताया जाता है कि रविवार अहले सुबह एक अनियंत्रित अलकतरा लदे टैंकर ने यात्री शेड में जाकर जोरदार टक्कर मार दी।
इससे यात्री शेड पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
यात्री शेड में बैठ कर बस का इंतजार कर रहे कई लोगों के मलबा के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है।
दो लोगों की मौत हो गयी है।
घायलों और मृतकों की पहचान नहीं हो सकी
इधर, घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मलबा हटाने का काम चल रहा है।
मलबा हटाने के बाद नीचे दबे लोगों की स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि कितने लोग यात्री शेड के नीचे बैठे थे और मलबा में दबे हैं।
घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है। घायलों सहित मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री दिनेश षाडंगी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
साथ ही थाना प्रभारी को सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाने की सलाह दी ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।