दुमका में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, दो की मौत, तीन घायल

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: हंसडीहा (Hansdiha) थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव के समीप मंगलवार को 407 मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया।

घटना में दो लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में बौसी थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी अरविंद यादव (28) एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के महिसोंदा गांव निवासी बमबम यादव (35) हैं।

घायलों को  बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया

जबकि वाहन पर सवार गजियाडीह गांव निवासी विपिन यादव, सत्यम यादव एवं महेसोन्दा गांव निवासी विश्वनाथ यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैयाहाट (Saraiyahat) में भर्ती कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) करा परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article