बोकारो में अनियंत्रित ट्रक ने ली गैस एजेंसी संचालक की जान

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 थाना अंतर्गत सतनपुर निवासी गैस एजेंसी संचालक (Gas Agency Operator) 58 वर्षीय तुलसी कुमार राय की जेल गेट के समीप आज गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई।

तुलसी कुमार राय अपनी बेटी के घर चास के गुजरात कॉलोनी गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान जेल मोड़ के समीप भारी वाहन की चपेट में आ गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें Sadar Hospital पहुंचाया।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार वाले सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे। जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक तुलसी कुमार राय के दामाद मनोहर राय ने बताया कि पुरुलिया रोड की ओर से आ रहा एक ट्रक इलेक्ट्रोस्टील (Electrosteel) जा रहा था।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है। बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article