Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए कई तरह-तरह की योजनाएं (Scheme) चलाती है।
जिनमें से एक योजना गरीबों को मुफ्त इलाज (Free Treatment) देने के लिए भी चलाई जा रही है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना (Aayushman Bharat Yojna) है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है।
वहीं अब चुनावी मौसम में इस योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, जिसमें बताया गया है कि अब सभी वर्गों के कुछ लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
BJP के घोषणा पत्र में किए गए दावे
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से घोषणा पत्र जारी कर बताया गया कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वो क्या-क्या करेंगे और किन योजनाओं का दायरा बढ़ाएंगे।
इसी क्रम में Aayushman Bharat Yojna का भी जिक्र हुआ। PM मोदी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
अब आपको बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना में क्या बड़ा बदलाव हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अपने अगले टर्म में वो आयुष्मान भारत योजना के तहत उन तमाम लोगों को शामिल करेंगे, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है।
यानी इसमें कोई नियम या शर्तें लागू नहीं होंगीं। तमाम वर्गों के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसे मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ
बताते चलें Aayushman Bharat Yojna का लाभ देशभर के तमाम गरीब परिवारों को मिलता है।
जिन लोगों का कच्चा घर कच्ची छत वाला मकान है, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा भूमिहीन, SC/ST, दिहाड़ी मजदूर और जिन लोगों के घर में 16 से 59 साल तक का कोई वयस्क नहीं हो उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है।
आय सीमा की अगर बात करें तो जिन परिवारों की सालाना आय 1।80 लाख रुपये से कम है, उन्हें आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।