घाटशिला: मनरेगा याेजना में अनियमितता काे लेकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आरटीआई एक्टिविस्ट सिर्मा देवगम ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम काे पत्र लिखा है कि डुमरिया ब्लॉक के केंदुआ पंचायत रंगामाटिया गांव के रायमुनि तिउ के जमीन पर 100/100/10 फीट का तालाब निर्माण करवाना था।
जिसकी स्वीकृति संख्या 3410006/20202021२/ 309999/ एएस और कार्य संहित 34100060003/डब्ल्यूसी/ 7080901275939 है।
उक्त मनरेगा योजना में बिना काम करवाए ही बीएफटी रघुनाथ मार्डी और कनीय अभियंता भोगान टुडू ने फर्जी मजदूरों के खाते में रकम भेज दी है।
तालाब निर्माण कार्य में एक इंच भी तालाब की खुदाई नहीं कराई गई है।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त योजना में बादलगोड़ा गांव के विजय बारी, हवरी बारी, बबीता बारी, मंजू कर्मकार और लांगो गांव के बोसेन हेंब्रम जो 4 साल पूर्व मर चुका है के खाते में रकम डाल दी गई है।