PM Janman: झारखंड के जनजातीय समुदाय (Tribal Community) के लोगों के लिए खुशखबरी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM Janman) के तहत पूरे राज्य में 6832 आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के आवास की स्वीकृति मिली है।
पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum), सिमडेगा, खूंटी, रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व कोडरमा जिले में शत प्रतिशत आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। इसके तहत वैसे आदिम जनजाति परिवार जिनका अभी तक कच्चा मकान है, उन्हें चिह्नित कर आवास उपलब्ध कराना है।
एक आवास के लिए लाभुक को
दो लाख 39 हजार रुपये मिलेंगे। निबंधित लाभुकों को 10 जनवरी तक आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की जानी थी। इसके आलोक में जिलावार आवास की स्वीकृति दी गयी है।
वहीं, गोड्डा और पाकुड़ जिले में एक हजार से अधिक आवास को स्वीकृति मिलना अभी बाकी है। पूरे राज्य में 6832 आवास को स्वीकृति मिली है, उसमें 5202 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिली है। विभागीय स्तर पर इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। अब काम जल्द शुरू होगा।